राजीव बहल,जोगिंदर नगर
क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश तथा कोटरोपी में सड़क के खराब होने के चलते लोग रात के समय पठानकोट- मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वाया कोटरोपी सफर करने से परहेज करें।
इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिंदर नगर के.के. शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने रात के समय कोटरोपी से सफर न करने की सलाह दी है।उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि यदि अति आवश्यक न हो तो रात के समय राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी पठानकोट विशेष तौर पर वाया कोटरोपी सफर करने से परहेज करें।

