राजीव बहल
राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष वेलनेस सेंटर कोठी कोहड़ में मिनी हर्बल गार्डन की स्थापना की गई।इस बारे जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता कुमारी ने बताया की उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी बैजनाथ डॉ हरीश भारद्वाज के मार्गदर्शन में उपमंडल का पहला मिनी हर्बल गार्डन स्थापित किया है।
इसमें लगभग 100 के करीब औषधीय पौधे रोपे गए जिसमें मुख्य रूप से पाषाण भेद, शाल अदरक,बचा,तुलसी,जल ब्राह्मी और तेजपत्र शामिल हैं।

आयुष विभाग द्वारा मिनी हर्बल गार्डन स्थापित करने के पीछे मुख्य कारण किसानों को औषधीय पौधों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है।कहीं न कहीं ये देखा जा रहा है कि प्राकृतिक उत्पादों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष विभाग मिनी हर्बल गार्डन स्थापित कर किसानों को हर्बल खेती की लिए प्रोत्साहित कर उन्हें रोजगार का अवसर भी प्रदान कर रही है और उनकी आर्थिकी को भी सुदृढ करने में सहयोग कर रहा है।

इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता कुमारी,आयुर्वैदिक फार्मेसी ऑफिसर बिंदु, राजेंद्र पाल, अरुण ठाकुर, आलोक तथा टीम के अन्य सदस्यों द्वारा मिनी हर्बल गार्डन स्थापित करने में अपना विशेष सहयोग दिया गया।


