मुख्य संपादक/पवन देवगन ठाकुर
जिला मंडी कांग्रेस के अंतिम अध्यक्ष हरेंद्र सेन ने कहा की भारी बारिश होने के कारण जहां प्रदेश में भारी नुकसान हुआ वहां मंडी भी इससे अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि पहले दो बार सांसद प्रतिभा सिंह का मंडी लोकसभा का दौरा दो बार तय हुआ पर सड़कें अवरुद्ध होने के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा। अब जैसे ही सड़कों की हालत दुरुस्त की गई वैसे ही सांसद प्रतिभा सिंह ने अपना मंडी का दौरा तय किया और इस आपदा से प्रभावित लोगों से वह स्वयं मिली, उनका हाल जाना और प्रशासन द्वारा उन्हें राहत राशि भी मुहैया करवाई। सांसद प्रतिभा सिंह ने इस मौके पर प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए प्रभावितों की हर संभव मदद करने का आदेश दिया। हरेंद्र सेन ने कहा कि सरकार हिमाचल की जनता के साथ चट्टान की तरह मजबूती के साथ खड़ी है और हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने इस भारी नुकसान के चलते इस आपदा को राष्ट्र आपदा घोषित करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और हिमाचल के चार में से तीन सांसद भाजपा के हैं लेकिन वह केंद्र से हिमाचल को कोई विशेष पैकेज दिलवाने में नाकम रहे हैं। भाजपा नेताओं को भी इस आपदा की घड़ी मे राजनीति छोड़ जनता और सरकार का सहयोग करना चाहिए ताकि प्रदेश जल्द पटरी पर लौट सके।उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में भी जल्द ही सांसद का इस आपदा से प्रभावित इलाकों का विस्तृत दौरा करवाया जाएगा।

