अनियमतता पाए जाने पर सहायक नियंत्रक ने काटे चालान, 54000 का वसूला जुर्माना
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिंद्रनगर में माप-तोल विभाग ने लगभग 300 व्यापारियों के बाट और तराजू सत्यापित किए। इस बारे जानकारी देते हुए विधिक माप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया की जोगिंदर नगर व आस पास के व्यापारियों के लिए कैंप का आयोजन किया गया था जिसमे लगभग 300 व्यापारियों के प्रमाण पत्र सत्यापित किए गए।
इस दौरान विभाग के सहायक नियंत्रक गौरव चड्डा द्वारा दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमतता पाए जाने पर 12 चालान भी काटे गए जिसमें 10 चालान पैकेज कमोडिटी एक्ट तथा 2 चालान लीगल मेटालॉजी एक्ट में किए गए। व्यापार मंडल के आग्रह पर सभी चालानों का निपटारा भी यहीं कर दिया गया। विभाग ने इसमें 54000 का जुर्माना भी वसूला है। वहीं सहायक नियंत्रक द्वारा व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया की वह जब भी थोक व्यापारी से सामान खरीदते हैं तो सामान पर एमआरपी, उत्पादक का नाम, उत्पादन व समाप्ति तिथि, उत्पाद की संख्या या वजन इत्यादि बातों का विशेष ध्यान रखें ताकि उन्हें जुर्माना न झेलना पड़े।
उन्होंने व्यापारियों को राहत देते हुए ये बात भी कही की खराब मौसम और सड़कों के बंद होने के कारण जो व्यापारी अपने बाट और तराजू सत्यापित नहीं करवा पाए हैं वह लोग चौंतडा और मछ्याल में जब भी विभाग का शिविर लगेगा वह लोग वहां बिना लेट फीस से तराजू बाट सत्यापित करवा सकते हैं ।उन्होंने बताया की विभाग द्वारा निरीक्षण करने के पीछे मुख्य कारण है ग्राहक को सही समान सही मूल्य पर मिले।
आज के दौर में विभाग को धोखाधड़ी की बहुत सी शिकायतें मिल रही हैं इसी कारण से समय समय पर विभाग द्वारा दुकानों का निरीक्षण किया जाता है ताकि गलत समान बेचने वालों पर लगाम लगाई जा सके।