Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

हरेंद्र सेन ने किया सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल पर पलटवार

मुख्य संपादक/पवन देवगन ठाकुर

सुन्दरनगर,31अगस्त :जिला मंडी कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष हरेंद्र सेन ने सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल द्वारा दिए गए बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि विधायक राकेश जम्वाल सुर्खियों में बने रहने के लिए लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह और सांसद प्रतिभा सिंह पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी मे राजनीति छोड़ विधायक जी को सरकार और जनता का सहयोग करना चाहिए। लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मंडी की सांसद प्रदेश के सभी विधानसभा हलकों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से स्वयं मिल कर उन्हें सरकार और प्रशासन द्वारा राहत प्रदान करवा रहे हैं और जो सड़कें भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुई है उन्हें दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर दिन रात किया जा रहा है। विक्रमादित्य सिंह पार्टी मे घुटन महसूस कर रहे हैं विधायक द्वारा दिए गए इस हास्यास्पद बयान पर अंतरिम अध्यक्ष ने कहा कि सभी कांग्रेसी नेता एक जुट हैं तथा कहीं किसी नेता को कोई घुटन महसूस नहीं हो रही है अपितु भाजपा नेताओं को सत्ता हाथ से चले जाने पर जरूर घुटन महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता केंद्र से प्रदेश को राष्ट्रीय आपदा राज्य घोषित करवाने और केंद्र सरकार से कोई बड़ा आर्थिक पैकेज लाने मे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी जी चुनावों के समय हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताते है तो भाजपा नेता मोदी जी को हिमाचल लाएं ताकि उनको भी पता चले कि इस समय हिमाचल किस दुखद दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते भी प्रदेश सरकार और सांसद इस दुखद घड़ी में जनता के लिए रात दिन राहत पहुंचाने का काम कर रही है। हरेंद्र सेन ने इस त्रासदी की घड़ी में विपक्ष से राजनीति छोड़कर सरकार और जनता का सहयोग करने की अपील की है

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *