मुख्य संपादक/पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,31अगस्त :सुंदरनगर की बीबीएमबी झील से एक 63 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम को वीरवार सुबह सूचना मिली कि बीबीएमबी झील में एक शव पानी में तैर रहा है जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बीबीएमबी कर्मचारीयों की मदद से शव को झील से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के सिविल सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले गई। मृतक की पहचान 63 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र परस राम गांव बगस्याड तहसील थुनाग जिला मंडी उम्र के रूप में हुई है। नारायण सिंह बीते 25 अगस्त से लापता था जिसकी पुलिस थाना धनोटू में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज थी। वहीं सुंदरनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।