लडभड़ोल क्षेत्र के कसीरी गांव में भूस्खलन से प्रभावित 19 परिवारों के 70 सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच कर बांटी राशन की किटें
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में मंडी व कांगड़ा से संस्थाओं ने आपदा से प्रभावित परिवारों की मददगार बन कर के लिए लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। दलेड पंचायत के कसीरी गांव में भूस्खलन से प्रभावित 19 परिवारों के 70 सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच कर करीब राशन भी वितरित किया। मंडी जिला की ट्रू होप फाउंडेशन के माध्यम से एक दिवसीय शिविर में 70 सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच टांडा मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ चिकित्सक व ऑल इंडिया मेडिकल ऐशोसियेशन की सदस्य डॉ आंचल ने की। उनके साथ नेरचौक मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु चिकित्सक डॉ श्रेया व प्रतिभा भी मौजूद रही।
लडभड़ोल क्षेत्र के नायब तहसीलदार अमरनाथ के द्वारा आयोजित आपदा प्रभावित इस शिविर में मंडी जिला के प्रगति का साथी संस्था के माध्यम से 17 किलोग्राम की राशन की किट 19 परिवारों को बांटी गई। प्रभावित परिवारों में शामिल छोटे बच्चों को खिलौने, चॉकलेट व अन्य उपहार भी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बांटे। ट्रू होम फाउंडेशन के महासचिव योगराज डोगरा ने बताया कि प्रदेश भर में आपदा से प्रभावित परिवारों को राशन बांटने के अलावा उनके स्वास्थ्य की जांच का भी जिम्मा उठाया गया है। उन्होंने बताया कि मंडी जिला के जोगेंद्रनगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन के माध्यम से आयोजित इस शिविर में आपदा से प्रभावित 19 परिवारों के 70 सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ दिलाया गया। प्रगति के साथी संस्था के कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि अनुमानित दो सौ किलोग्राम राशन प्रभावित परिवारों को बांटा गया है।
तहसीलदार डॉ मुकुल शर्मा ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की देखरेख में संपन्न हुए इस शिविर में आपदा प्रभावित परिवारों को मंडी व कांगड़ा की संस्थाओं ने जो राहत प्रदान की है इससे उनके पुनर्वास व दैनिक जीवन यापन के लिए भी लाभ मिलेगा। एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने आपदा की इस घड़ी में जोगेंद्रनगर उपमंडल के प्रभावित परिवारों को राशन व वितीय सहायता प्रदान करने वाले दानी सज्जनों व संस्थाओं का आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से आपदा से प्रभावित परिवारों की सकुशल घर वापसी और जन जीवन पटरी पर लौटने में सहायता मिलेगी। बताया कि लाखों रूपये की आर्थिक सहायता भी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दानी सज्जनों के माध्यम से जोगेंद्रनगर प्रशासन ने जमा करवाई है।