संवाददाता : अंशुमन मल्होत्रा
राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ में आयोजित तीन दिवसीय अंडर-19 छात्र वर्ग की खेल कुद प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में निदेशक राज्य सहकारी बैंक हिमाचल प्रदेश लाल सिंह कौशल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को पढाई के साथ साथ खेलों में भी बढचढ कर भाग लेना चाहिए। स्थानिय पाठशाला के प्रधानाचार्य रमेश चन्द ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और खेल कुद प्रतियागिता बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। हटगढ स्कूल ने ऑल राउंड बेस्ट खिताब पर अपना कबजा किया।
वहीं कब्बडी में राजगढ विजेता और भारतीय पब्लिक स्कूल नलसर उप विजेता रहा है।ं वॉलीवाल में किंगजॉज विजेता और सिनियर सकेडरी स्कूल बगला उप विजेता रहा। खो खो में विजेता हटगढ और उप विजेता गलमा। बैडमिंटन वी.पी.एस पैडी ने अपना कब्जा किया वहीं हटगढ ने दुसरा स्थान हासिल किया। योगा में बगला विजेता और गुरकोठा उप विजेता रहा। चेश में हटगढ स्कूल ने अपना कब्जा कर रिवालसर स्कूल को हराया। सुगम संगीत में हटगढ प्रथम और किंगजॉज नेरचौक ने दुसरा स्थान हासिल किया। वहीं कलासिक वोकल म्युजिक में किंग जॉज नेरचौक ने अपना कब्जा किया। समुहगान में हटगढ प्रथम पैडी स्कूल ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। एकल गीत में गलमा स्कूल ने बाजी मारी। भाषण प्रतियोगिता में हटगढ विजेता और मैरामसीत उप विजेता रहा। मुख्यअतिथि नेें विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सिधु राम भारद्वाज,स्थानिय पंचायत प्रधान पंकज चौधरी, उप प्रधान नीरज गुप्ता,रॉकी सोहल प्रधानाचार्य रमेश चन्द समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।