पंजाब विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग चेयरपर्सन प्रो. विनोद चौधरी शामिल होंगे बतौर मुख्य वक्ता
राजीव बहल,जोगिन्दर नगर
राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में 29 सितम्बर को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के समाजशास्त्र एवं शिक्षा शास्त्र विभाग के सौजन्य से आयोजित हो रही इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का _विषय सोशल इंक्लूजन लिविंग विद डायवर्सिटी_ रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सुनीता सिंह ने बताया कि इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में पंजाब विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के चेयरपर्सन प्रोफेसर विनोद चौधरी तथा पंजाब विश्वविद्यालय के मानवाधिकार विभाग के रिसर्च स्कॉलर एवं विश्वविद्यालय के पहले ट्रांसजेंडर छात्र धनंजय चौहान बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे।
उन्होने बताया कि इस संगोष्ठी के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समाज की मुख्य धारा से कटे हुए सभी वर्गों को एक साथ लेकर समाज के विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना रहेगा। उन्होने बताया कि 29 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से कॉलेज लाइब्रेरी के अध्ययन कक्ष में आयोजित हो रही इस संगोष्ठी के मुख्य आयोजक प्रोफेसर कौमुदी शर्मा, प्रो. नवीन निश्चल, प्रो. मंजू बाला, प्रो. मोहिनी, प्रो. परिणीता तथा प्रो. दिवाकर रहेंगे।