Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के खुदला सहकारी समिति में प्रगतिशील सब्जी उत्पादको के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया

वीरेन्द्र कुमार ठाकुर बल्ह
बल्ह : आज दिनाँक 26 सितंबर 2023 को हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के खुदला सहकारी समिति में प्रगतिशील सब्जी उत्पादको के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में 40 से अधिक प्रगतिशील किसानो ने भाग लिया। जिसमें, प्रधान राजेंद्र सिंह जी वह समिति के सेकेट्री कश्मीर सिंह जी इफको क्षेत्र अधिकारी रोहित गलोटिया वह एसएफए मोहित गुप्ता विशेष रूप से शामिल रहे। जिसमें रोहित गलोटिया जी ने विश्व प्रथम निर्मित इफको नैनो यूरिया तरल व नैनो डी ए पी तरल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । नैनो यूरिया आधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित एक तरल उत्पाद है और आम यूरिया खाद का एक पर्यावरण हितैषी विकल्प है। सभी को सम्बोधित करते हुए उन्होने कृषि में नवीनतम तकनीकों पर आधारित उत्पादों जैसे : नैनो यूरिया तरल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की एवं भविष्य में नैनो उत्पादों की मदद से बहुमूल्य मुद्रा की अनुदान के रूप में बचत के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया। साथ ही SFA मोहित गुप्ता ने इफको के जल उर्वरकों के इस्तमाल करने की विधि व उनके लाभ के बारे में बताया ।

नैनो DAP (तरल) फसल की पैदावार बढ़ाने और पारंपरिक DAP एवं (12:32:16)NPK खाद के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम करके किसानों की आय में सुधार करने में अहम् भूमिका रखेगा । और नैनो यूरिया तरल की फसलों में ज़्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *