अखिल शर्मा (संवाददाता)
इंदौरा: पुलिस चौकी कंदरोड़ी के अंतर्गत पड़ते कंदरोड़ी रेलवे ट्रैक के पास लगे रेलवे मजदूर की सुबह करीब 10:30 बजे ट्रेन की चपेट में आनें से दर्दनाक मौत हो गई।
मौत इतनी दर्दनाक हुई है कि मृत व्यक्ति का सिर ट्रेन की चपेट मे आने से कुचल गया है। वही ट्रेन चालक ने दुर्घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी तो उन्होंने पुलिस चौकी कंदरोड़ी के प्रभारी विक्रमजीत सिंह को सूचित किया तो वह तुरंत हेडकांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल सैम सिंह सहित मौके पर पहुंचे तथा एस.आई प्रवीण कुमार थाना प्रभारी कैंट पठानकोट भी मौके पर पहुंचे।
जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति ट्रेन की पटरियों के पास खड्डा निकलने का काम कर रहा था और पीछे से तेजराफतार से आई ट्रेन ने उसे साइड मार दी जिससे व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अरमान अली पुत्र अकबर अली गांव धीगरपुर मूलवान जिला मुरादाबाद हुई है। मृतक की उम्र लगभग 20 वर्ष है। मौके पर पुलिस द्वारा CRPC की धारा 174 के तहत करवाई करते हुए मृत शरीर को पोस्टमोटम के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल में भेजा गया है जहां उसका पोस्टमॉटम करवाया जाएगा और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।