ज्वाली,11 अक्तूबर (प्रवीण कुमार)
शिक्षा ब्लॉक जवाली के अंतर्गत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गूगलाड़ा में अंडर-14 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हो गया जिसमें तहसीलदार जवाली कूलतार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि का शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत पाठशाला की छात्राओं के द्वारा वंदे मातरम गीत से हुई। उसके बाद मुख्य अतिथि कूलतार सिंह व प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा ने पाठशाला में स्थित सरस्वती माता के मंदिर मे दीप प्रज्वलित किया तथा पाठशाला की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने मार्च पास्ट करके मुख्य अतिथि को सलामी भी दी। मुख्य अतिथि कूलतार सिंह ने छात्रों को कहा कि वे ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलों को अपना लक्ष्य बनाएं तथा अपना और अपने देश का नाम दुनिया में चमकाये।
इस मौके पर पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा, एडीपीओ दिनेश शर्मा, रिटायर्ड एडीपीओ अशोक धीमान, अन्य अध्यापक गण, एसएमसी कमेटी के प्रधान संजय राणा, ग्राम पंचायत झोंका रतियाल के प्रधान लेखराज, उप प्रधान तिलकराज छात्र व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।