राजीव बहल, जोगिंदर नगर
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंदर नगर में अंडर-19 कन्या वर्ग की वार्षिक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन लगभग सभी खेलों के सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में जोगिंदर नगर जोन ने गोहर जोन को 59-30 से हराकर जीत का सेहरा अपने सिर सजाया।
इससे पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में जोगिंदर नगर जोन ने सदर और गोहर ने पधर को हराया। वॉलीबॉल में सिराज ने सुंदर नगर को और सदर ने जोगिंदर नगर को हराया। इसी तरह खो-खो में जोगिंदर नगर ने पनारसा को और सुंदर नगर ने गोहर को हराया। बैडमिंटन में जोगिंदर नगर जोन ने धर्मपुर को और बल्ह ने बाली चौकी को हराया। जोगिंदर नगर और बल्ह के मध्य फाइनल मैच खेला जाएगा। बास्केटबॉल में बल्दवाड़ा ने पपलोग और सरकाघाट ने बीएमपीएस सुंदर नगर को हराया। टेबल टेनिस में ऊटपुर ने धर्मपुर को और एम हाईटेक ने जोगिंदर नगर जॉन को हराया। हैंडबॉल में बल्दवाडा ने सुंदर नगर को और जोगिंदर नगर ने पपलोग को हराया। बल्दवाड़ा और जोगिंदर नगर के मध्य हैंडबॉल का फाइनल मैच खेला जाएगा। हॉकी के फाइनल मुकाबले में सुंदर नगर विजेता और मंडी उपविजेता रहा। राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता जोन के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।