एसडीएम जोगिंदर नगर ने किया टूर्नामेंट का समापन, प्रतियोगिता में 18 जोन व 25 स्कूलों के 11 सौ विद्यार्थियों ने लिया भाग
राजीव बहल,जोगिन्दर नगर, 05 अक्तूबर
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर में मंडी जिला के स्कूलों की चार दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का आज एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने समापन किया। इस प्रतियोगिता में जिला मंडी के 18 जोन तथा 25 स्कूलों के कुल 1100 खिलाडिय़ों ने 14 विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जोगिन्दर नगर जोन ओवरऑल विजेता बना।
इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को खेल के सफल आयोजन की बधाई देते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में भाग लेने से जहां उनका शारीरिक विकास होता है तो वहीं वे मानसिक तौर पर भी सशक्त बनते हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के भीतर शारीरिक तौर पर सशक्त बनने की चुनौती से कहीं अधिक मानसिक तौर पर बेहतर होने की चुनौती का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्कूली स्तर पर पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के खेल आयोजनों में भागीदारी से वे शारीरिक तौर पर मजबूत तो होंगे ही बल्कि मानसिक तौर पर भी सशक्त बनने का उन्हें अवसर मिलता है।
उन्होने कहा कि जीवन भी एक खेल है जिसमें व्यक्ति को विभिन्न तरह की सफलताओं व असफलताओं का सामना करना पड़ता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने जहां हमें शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से सीखने का भरपूर अवसर मिलता है तो वहीं जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की ताकत भी मिलती है। उन्होंने बच्चों से स्कूली शिक्षा के समय कड़ी मेहनत, लग्न व समर्पण भाव के साथ शिक्षा ग्रहण करने पर भी बल दिया ताकि वे समाज के लिए अपना बेहतरीन योगदान देने में सक्षम हो सकें। साथ ही कहा जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में सफल नहीं हो पाए हैं वे भविष्य में ओर कड़ी मेहनत कर सफल होने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि सफलता व असफलता जीवन के दो पहेलु हैं तथा असफलता से कभी निराश न होकर भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने की नसीहत दी।
एसडीएम ने चार दिवसीय इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता को बेहतरीन तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी तथा इन प्रतियोगिताओं के दौरान इनके मूल्य संवर्धन पर भी जोर दिया।
इसके बाद उन्होंने विभिन्न स्पर्धा में विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया। इससे पहले खेल आयोजन समिति के सचिव एवं एडीपीओ मंडी सुखदेव ठाकुर ने एसडीएम का स्वागत किया तथा छात्राओं की अंडर-19 चार दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी।
जोगिन्दर नगर जोन बना ओवरआल चैंपियन, वॉलीबॉल में सिराज तो बैडमिंटन में बल्ह जोन रहे अव्वल
चार दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में जोगिन्दर नगर जोन ओवरआल विजेता बना। वॉलीबॉल में सिराज जोन विजेता व सदर जोन उपविजेता, कबड्डी में जोगिन्दर नगर जोन विजेता व गोहर जोन उपविजेता तथा खो-खो में भी जोगिन्दर नगर जोन विजेता व सुंदर नगर जोन उपविजेता रहे।
इसी तरह बैंडमिंटन में बल्ह जोन विजेता व जोगिन्दर नगर जोन उपविजेता, टेबल टैनिस में मॉर्डन टेक्क हाई स्कूल राव पाली विजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर उपविजेता बना जबकि योगा में पधर जोन प्रथम तथा जोगिन्दर नगर जोन द्वितीय स्थान पर रहे। चैस प्रतियोगिता में सुंदर नगर जोन विजेता व जोगिन्दर नगर जोन उपविजेता, बॉस्केटबॉल में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट विजेता तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलद्वाड़ा उपविजेता रहे।
यही नहीं हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदर नगर पहले व राजकीय आदर्श छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर दूसरे स्थान पर रहे। हॉकी में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदर नगर विजेता तथा राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी उपविजेता बने। कुश्ती प्रतियोगिता में भटवाड़ा स्कूल विजेता तथा मोवीसेरी स्कूल उपविजेता, भारोतोलन में मॉर्डन टैक्क हाई स्कूल राव पाली विजेता व राजकीय स्कूल कोट हटली उपविजेता बना। जूडो प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट पहले व राजकीय स्कूल भटवाड़ा दूसरे स्थान पर रहे। बॉक्सिंग में राजकीय स्कूल कनैड विजेता व राजकीय स्कूल रजवाड़ी उपविजेता रहे। मार्च पास्ट में जोगिन्दर नगर जोन सर्वश्रेष्ठ रहा।
इस मौके पर स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील ठाकुर सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व हेडमास्टर, विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों सहित नगर परिषद की अध्यक्षा प्रेरणा ज्योति सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।