नौ माह के कार्यकाल में जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी सरकार:
प्रदेश की जनता को सत्ता में आने लिए गिनवाई झूठी गारंटियां:
9 माह में चरमराई कानून व्यवस्था,शिक्षण संस्थानों को बंद करने में बिताया समय:
सुन्दरनगर, (पवन):
हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार का नौ माह का कार्यकाल पूरी तरह नाकामयाबियों वाला रहा है। यह बात विधायक राकेश जम्वाल ने कही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कार्यशैली को लेकर विधानसभा सदन में चौतरफा घिर रही है। विधानसभा सदन के भीतर सरकार फर्जी आंकड़े पेशकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। सदन के भीतर एक ओर हम सरकार की नाकामियों को सदन में रखकर जनता के सामने रख रहे हैं तो दूसरी ओर विधानसभा के बाद कर्मचारी व बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार को बने हुए सिर्फ नौ माह हुए हैं लेकिन प्रदेश सरकार जब से सत्ता में आई है तब से शिक्षण संस्थानों को बंद करने के लिए व्यवस्था परिवर्तन का काम कर रही है। अब तक प्रदेश सरकार ने एक हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थान बन्द कर दिए हैं इसके अलावा प्रदेश की दूसरी विवि सरदार पटेल का दायरा कम कर शिमला की विवि पर एक बार फिर बोझ बढ़ाया है। सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है जिससे दूरदराज के गरीब छात्रों से उच्च शिक्षा वंचित होगी।
राकेश जम्वाल ने कहा कि एक ओर पीएम मोदी महिलाओं को सशक्त करने के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए संसद में कानून पारित कर दिया है टी दूसरी ओर हिमाचल में महिलाओं के साथ अभद्रता व अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। लेकिन प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बनकर इस कुकृत्य को देख रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रदेश में न महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही आम जनता। आए दिनों जगह जगह मर्डर हो रहे हैं और गुनहगार पुलिस को चकमा देकर बेखौफ घूम रहे हैं। कई जगह कांग्रेसी नेता सरकारी कर्मचारियों को धमकाकर गुंडई पर उतर आए हैं। जो बहुत ही निंदनीय व शर्मनाक है। प्रदेश सरकार ऐसे नेताओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे अन्यथा भाजपा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
राकेश जम्वाल ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने सत्ता में आने के लिए झूठी गारंटियां गिनवाई आज नौ माह बाद भी उन पर अमल नहीं हो रहा है। जिससे प्रदेश की जनता आज निराश व हताश है। खासकर महिलाओं के साथ किया गया 1500 रुपए देने का वादा महज एक छलावा था आज नौ माह बाद भी प्रदेश की बहनें व माताएं 1500 रुपए का इंतजार बेसब्री से कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा सदन के भीतर व बाहर सरकार को घेर रही है और 25 सितंबर को इन तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।