Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन करवाया गया

सवांदाता/रोहित कौशल।
डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में विश्व मानसिक स्वास्थ्य व अवधारणात्मक क्षमता व्यवहार बुद्धिमत्ता पर प्रश्नोत्तरी करवाई गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी पब्लिक स्कूल नेरचौक के प्रधानाचार्य श्री प्रशांत शर्मा जी ने शिरकत की।

इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीएवी मंडी ,डीएवी सुन्दर नगर व डीएवी नेरचौक के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भारती राणा जी ने व क्विज मास्टर के रूप में श्री शिव प्रताप व श्रीमती आशा चंदेल जी ने टाइमकीपर श्री अजय शर्मा जी ने की। प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका शर्मा जी ने आए हुए सभी प्रतिभागियों व अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया। मानसिक स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी जूनियर विंग में प्रथम स्थान पर डीएवी मंडी, द्वितीय स्थान पर डीएवी सुंदर नगर तथा तृतीय स्थान पर डीएवी नेरचौक रहा वहीं सीनियर विंग में प्रथम स्थान पर डीएवी मंडी, द्वितीय स्थान पर डीएवी नेरचौक तथा तृतीय स्थान पर डीएवीसुन्दर नगर रहे। अवधारणात्मक क्षमता व्यवहार बुद्धिमत्ता प्रतियोगिता में जूनियर विंग में प्रथम स्थान डीएवी सुन्दर नगर से अपूर्वा द्वितीय स्थान डीएवी नेरचौक से यस्वी तृतीय स्थान डीएवी मंडी से पल्वी ने हासिल किया तथा सीनियर विंग में प्रथम स्थान डीएवी मंडी से हर्षित द्वितीय स्थान डीएवी सुन्दर नगर से मुस्कान तृतीय स्थान डीएवी नेरचौक से श्रेष्ठा ने हासिल किया। सभी प्रतिभागी टीमों को डीएवी सुंदर नगर की ओर से प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य विभाग कॉर्डिनेटर श्रीमती प्रोमिला गुलेरिया व स्कूल की अध्यापिका श्रीमती आशा शर्मा जी ने अपने विचार भी सांझा किए। प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका शर्मा जी ने विद्यार्थियों से अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि इस तरह से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेना अपने आप में आपकी बुद्धिमत्ता को बढ़ाता।उन्होंने श्री गौरव ओबरॉय जी का भी तहे दिल से आभार प्रकट किया कि उनके मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता करवाई गई तथा बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया गया।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *