संवाददाता / वीरेंद्र ठाकुर
बल्ह: राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। पी.टी.ए. की आम सभा की बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य आदरणीय डॉ. के. सी. कश्यप जी ने की ।जिसमें सर्वसम्मति से पी.टी.ए. प्रधान पद के लिए श्री ख़ेम राज जी को चुना गया।प्रधान के अतिरिक्त उपप्रधान श्रीमती भावना देवी, सचिव प्रो. अंजली परमार, संयुक्त सचिव श्रीमती लता देवी, कोषाध्यक्ष के पद पर श्रीमती निर्मला को सर्वसम्मति से चुना गया।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ सलाहकार डॉ. दीपक गौतम, मुख्य सलाहकार श्री चुन्नी लाल और सलाहकार श्रीमती धनी देवी को चुना गया। श्री प्रकाश चंद, श्री ख़ुशाल, श्री हुकम चंद को कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में शामिल किया गया। इस मीटिंग में महाविद्यालय के डॉ. दीपक गौतम, प्रो. मनोज कुमार, डॉ. ओ.पी. ठाकुर, डॉ. ब्रजनंदन कपूर, डॉ. यादविन्द्र शर्मा, प्रो. अंजली परमार, प्रो. यश पाल, प्रो. कुलदीप कुमार, लाईब्रेरियन श्री ख़ेम राज, लिपिक श्री मनोहर लाल सहित अन्य ग़ैरशिक्षक वर्ग भी मौजूद रहें।
पी.टी.ए. की इस आम सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने इस मौके पर नव-नियुक्त कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की ।प्राचार्य महोदय ने सदस्यों को आश्वासन दिलाया कि महाविद्यालय प्रशासन, पीटीए के सहयोग से महाविद्यालय की सर्वांगीण उन्नति के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। नव-नियुक्त कार्यकारिणी ने भी महाविद्यालय के विकास और उन्नति के लिए हरसंभव कार्यों को पूर्ण करने में सहयोग देने का आश्वासन दिया।