राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिंदर नगर के टटानका गांव की कनिका ने एम्स में नर्सिंग अफसर बनकर इलाके का नाम चमकाया है। कनिका उतर प्रदेश के गोरखपुर स्थित एम्स में अपनी सेवाएं देंगी। कनिका ने सरस्वती विद्या मंदिर मंडी से दस जमा दो की शिक्षा मेडिकल संकाय में 2013 में उत्तीर्ण की। कनिका ने जिला कांगड़ा से 2013 से 2017 में बीएससी नर्सिंग डिग्री की।
हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज से बात करते हुए कनिका ने बताया की यदि उनका परिवार अगर मजबूत चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा न होता तो शायद ही वह इस मुकाम को हासिल कर पाती।उन्होंने बताया की 9 माह के बेटे के साथ इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को पास करना उनके लिए किसी भी चुनौती से कम नहीं था लेकिन उनके परिवार और विशेष रूप से उनके पति के सहयोग से वह इस मुकाम को हासिल कर पाई हैं।कनिका के पिता पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं और माता कुशल गृहणी हैं जबकि पति मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं वहीं कनिका के ससुर टेक चंद एनएचपीसी से सेवानिवृत हैं और सासु मां सुधा देवी कुशल गृहणी हैं।
उन्होंने कहा आज के दौर में नर्सिंग क्षेत्र में सेवाएं देना बड़ा ही सराहनीय कार्य है जहां एक और इस क्षेत्र में सेवा का भाव रहता है वहीं दूसरी ओर मान सम्मान और प्रतिष्ठा भी मिलती है।आपको बता दें की कनिका की जेठानी अंशुल पुलिस विभाग में कार्यरत है और आजकल थाना जोगिंदर नगर में सेवाएं दे रही हैं।