विधायक प्रकाश राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कार्यक्रम में
नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों ने किया नाटक का मंचन
राजीव बहल, जोगिंदर नगर
नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से शनिवार को विश्राम गृह जोगिंदर नगर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर से 7500 कलशों में गाँव गाँव से माटी एकत्रित कर शहीद स्मारक दिल्ली में एक अमृत वाटिका का निर्माण देश के वीर शहिदों व वीरांगनाओं की स्मृति में किया जाएगा।अपने संबोधन में प्रकाश राणा ने मोदी की जन विकास नीतियों पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि आज मोदी ने देश को विश्वस्तरीय पहचान देने में अथक प्रयास किया है जिस कारण भारत आज विकास की ओर तीव्र गति से बढ़ रहा है।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के कलाकारों द्वारा मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा विषय पर नाटक का मंचन भी किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता पंकज जमवाल,मंडल अध्यक्ष अजय सकलानी,मंडल महामंत्री शक्ति राणा,संजीव कुमार, उपाध्यक्ष राजीव सूद,रीता ठाकुर,सचिव जगदीश सोनी,शांति स्वरूप,महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना शर्मा तथा समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।