रोटरी क्लब की देखरेख में पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य लाभ से लाभान्वित मरीजों को निःशुल्क मिलेगा दवा व उपचार
राजीव बहल,जोगेंद्रनगर
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर सामुदायिक भवन में आज बहुदेशीय स्वास्थ्य शिविर के दौरान फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के पांच विशेषज्ञ चिकित्सक गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करेगें। इस दौरान उपचार से लाभान्वित मरीजों को निःशुल्क दवा का लाभ भी मिलेगा। ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रैशर की गंभीर बिमारियों से ग्रस्त मरीजों को स्वास्थ्य लाभ इस बहुदेशीय शिविर में मिलेगा। रोटरी क्लब के रोटेरियन अजय ठाकुर, राम लाल वालिया, एनआर बरवाल से मिली जानकारी के अनुसार हृदय रोग, प्रसुति एवं स्त्री रोग के अलावा कान, नाक एवं गले की गंभीर बिमारियों के उपचार का परामर्श भी स्वास्थ्य शिविर में मिलेगा। इसके अलावा हड्डी रोग के उपचार को लेकर भी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देगें।उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ कैलाश नाथ शर्मा, डॉ वैभव शर्मा, डॉ विजय भारती, डॉ सतीश शर्मा और डॉ फैज अहमद स्वास्थ्य शिविर में जोगेंद्रनगरवासियों को स्वास्थ्य लाभ दिलाएगें। रोटरी क्लब के अध्यक्ष एनआर बरवाल ने इस बहुदेशीय शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने का आहवान किया है।