वीरेन्द्र ठाकुर/बल्ह
सीसीआईडी के राज्य निदेशक सुरेन्द्र कुमार ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कृपया ध्यान दें कि आपसे फेसबुक इंस्टाग्राम से कोई भी गूगल पे का नंबर मांग सकता है तो आप अपना नम्बर ना दें साइबर ठग इस तरह लगा रहे हैं चुना और आपके अंकाऊट को खालीकरदेंगें।

वो आप से कहेंगे कि मेरे खाते में कोई समस्या चल रही है तो आप मुझे अपना गूगल पर नंबर देना। मैंने किसी से पैसे लेने वह आपको खाते में दाल देगा और आपको कहेंगे कि आपने मेरे दोस्त के खाते में 5 रुपए डालने हैं कृपा करके आप अपना गूगल पे नंबर ना दें और कुछ लोगों को मैसेज़ करके जिसमें आपके खाते में फ्रॉड मैसेज करके जिसमें आपके खाते में पैसे जमा होने का मैसेज आएगा और आपको फोन करके कहेंगे कि गलती से आपके खाते में पैसे जमा हो गए हैं

तो कृपया उतने पैसे आप मेरे गूगल पे नम्बर पर डाल दें तो कृपया ऐसे मैसेज आने पर पहले अपने खाते की जांच करवाए कि पैसे ऐसे हैं या नहीं सी सी आई डी के राज्य निदेशक ने हिमाचल के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि ऐसे साइबर क्राइम से बचें क्योंकि आजकल ऐसे ट्रेंड चलाकर लोंगों को ठगने का नया धंधा शुरु किया गया है ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अपने आप भी सावधान रहें और दूसरों को सावधान करके जाग्रीत करें।


