वीरेन्द्र ठाकुर / संवाददाता
आज दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर में केंद्रीय छात्र संघ (सी.एस.सी.ए.) शपथ समारोह का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य आदरणीय डॉ. के. सी. कश्यप जी की अध्यक्षता में हुआ। शैक्षणिक सत्र 2023-24 की इस नई कार्यकारिणी का गठन सरदार पटेल विश्वविद्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया ।केंद्रीय छात्र संघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र यशपाल, उपाध्यक्ष पद पर बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा अंकिता, सचिव पद पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा मीना देवी, संयुक्त सचिव पद के लिए बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा रक्षा देवी को मेरिट के आधार पर निर्वाचित किया गया ।सी.एस.सी.ए. के पदाधिकारियों के साथ महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के कक्षा प्रतिनिधि,इकाई और क्लब के पदाधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण की।
समस्त पदाधिकारियों को महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय और छात्रों के हित में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर सी.एस.सी.ए. समिति के प्रभारी प्रो. मनोज कुमार, डॉ. दीपक गौतम, डॉ. ओ.पी. ठाकुर, डॉ. ब्रजनंदन, डॉ. यादविन्द्र शर्मा, प्रो. अंजलि परमार, प्रो. यश पाल, प्रो कुलदीप कुमार सहित ग़ैर शिक्षक वर्ग तथा महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहें ।