प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने सम्मानित किए मेधावी
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा में आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई।समापन समारोह में प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन जहां स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने में कारगर साबित होंगे तो वहीं बच्चों को विज्ञान से जुड़े नए नए विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहां की विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को विज्ञान के माध्यम से हल करने का जो विचार प्रस्तुत किया है निश्चित तौर पर आने वाले समय में बच्चों के लिए नए विचार देश व प्रदेश की इन समस्याओं के व्यापक समाधान में अहम भूमिका निभाएंगे।

साइंस एक्टिविटी कॉर्नर के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम एमएमआईएस का दिग्गज शौर्य, डीएवी की अनाया द्वितीय और जीएचएस मनारू का अनिरुद्ध तृतीय रहा। सीनियर वर्ग में एमएमआईस की वैष्णवी प्रथम, डीएवी की रिधिमा द्वितीय तथा दिशा पब्लिक स्कूल की अंशिका तृतीय रही।सीनियर सेकेंडरी वर्ग में बीपीएस का रिदम प्रथम, जीएसएसएस भराड़ू का साहिल द्वितीय और न्यू क्रिसेंट की तनिष्का तृतीय रही।
प्रश्नोत्तरी के कनिष्ठ वर्ग में सूर्यांश व अक्षित प्रथम,श्नतानु राणा व रजत राणा द्वितीय तथा सरयू और वंश तृतीय रहे वहीं जूनियर अर्बन वेज में अनमोल और सुचेता प्रथम,उर्वशी व जतिन द्वितीय तथा अंकिता और अर्शिता तृतीय स्थान पर रहे।

मैथ्स ओलिंपियाड कनिष्ठ वर्ग में स्वस्तिक प्रथम, ओम राठौर द्वितीय तथा अंशुल तृतीय रहा।मैथ्स ओलिंपियाड वरिष्ठ वर्ग में सत्यम प्रथम,अक्षत द्वितीय और गौरव तृतीय रहा वहीं सीनियर सेकेंडरी वर्ग में अक्षित प्रथम साहिल द्वितीय और वंशिका ठाकुर तृतीय रही।विज्ञान मॉडल में जीएसएसएस बस्सी की वंशिका प्रथम,डीएवी का आयुष धीमान द्वितीय और दिशा पब्लिक स्कूल का उत्कर्ष शर्मा तृतीय रहा। खंड स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक ने बताया कि शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले के लिए किया गया है।

