जोगिंदर नगर बाजार की सड़कें हुई गड्ढों में तब्दील,
व्यापार मंडल ने खुद गड्ढे भरने का लिया निर्णय
गड्ढों के कारण रोज हो रही दुर्घटनाएं
राजीव बहल,जोगिन्द्रनगर
नेशनल हाईवे आफ इंडिया द्वारा जोगिन्द्रनगर शहर में पडे गड्ढों को भरने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाने को लेकर जोगिन्द्रनगर व्यापार मंडल ने चिंता व्यक्त की है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय धरवाल ने कहा कि जोगिन्द्र्रनगर शहर की सडकों पर गत पांच माह से पडे गड्ढे अब इतने बडे हो चुके है कि हर समय यहां दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उन्होनें कहा कि इस समस्या बारे स्थानीय प्रशासन के इलावा नेशनल हाइवे के अधिकारीयों को सूचित किया गया लेकिन हर बार आश्वासन के सिवाऐ कुछ नहीं मिला। गत करीब 5 माह से अधिकारी कोई न कोई बहाना बना रहे है । पहले कहा गया कि बरसात के समाप्त होते ही सडक को चका चक कर लिया जायेगा। लेकिन अब बरसात के बाद भी सडक की सुध नहीं ली जा रही है न ही गड्ढों को भरने में कोई कदम नहीं उठाये जा रहे है।
धरवाल ने कहा कि बार बार कहने के बावजूद भी समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है उन्होनें कारोबारियों से आग्रह किया है कि वह अपने स्तर पर ही अपनी दुकान के आगे पडे इन गड्ढोंको रेत,मिटटी तथा पत्थरों से भरें ताकि किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके।
उन्होनें नेशनल हाइवे के अधिकारीयों को कुंभकर्णी नींद से जागने का आग्रह किया है कहा कि विभाग शीघ्र ही नहीं जागा तो व्यापार मंडल को विभाग के खिलाफ जनहित में आदोंलन करने को मजबूर होना पडेगा।

