राजीव बहल ब्यूरो मंडी
करवाचौथ व्रत पर बुधवार को जोगेंद्रनगर अस्पताल की स्टाफ और वार्ड नर्सों ने निर्जल रहकर कर्म के साथ पतिव्रता का धर्म निभाया। सुबह से देर रात तक अन्न जल त्याग कर पति की दीर्घायु की कामना की और अस्पताल पहुंचे मरीजों को उपचार दिलाकर एक साथ दो धर्म निभाकर मिसाल कायम की है। बुधवार को करवाचौथ के दौरान अस्पताल की वार्ड सिस्टर और स्टाफ नर्सें अस्पताल की आपात सेवाओं में तैनात डा. तेंजिन के नेतृत्व में अस्पताल में दाखिल मरीजों के उपचार में जुटी रही।
एक-दूसरे को बधाई देने के साथ सर्गी भी अस्तपाल की स्टाफ नर्सों ने बांटी। अस्पताल में तीन चरणों में तैनात नर्सिंग ऑफिसर पूनम शर्मा, रीना वर्मा, रंजना गुलेरिया, हिमाचली, वर्षा, नेहा,मनीषा शर्मा,निशा,रीना, नीरतु ,गायत्री देवी, सुचिता कपूर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुनीता व गोदा देवी ने बताया कि पति की लंबी आयु के लिए उन्होंने अन्न जल त्याग कर व्रत रखा है। क्योंकि उन पर अस्पताल में दाखिल मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जिम्मा भी है। इसलिए वह सेवाओं से पीछे नहीं रह सकती। भले ही उन्होंने अन्न जल त्याग कर करवाचौथ का व्रत रखा है लेकिन पति धर्म के साथ मरीजों की सेवा उनके लिए महाधर्म है। इस कारण वह अस्पताल में सेवाएं देने पहुंची हैं।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रोशन लाल कौंडल ने बताया कि अस्पताल में स्टाफ नर्सें चरणबद्ध तरीके से मरीजों की सेवा में सदैव तत्पर रहती हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने करवाचौथ वाले दिन और रात को अपनी सराहनीय सेवाएं देकर मरीजों को राहत प्रदान की है।