कहा मंडी संसदीय सीट का मतदाता समझदार, वक्त आने पर करेगा हिसाब किताब चुकता
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पंकज जमवाल ने मंण्डी की सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगाया कि सांसद महोदया तीन बार सांसद रह चुकी है लेकिन वह जब भी वह अपने कार्यो पर नही बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के नाम पर राजनीति कर रही है। उन्होनें कहा कि सांसद महोदय को अपनी उपलब्धियां भी जनता के सामने रखनी चाहिऐ लेकिन सच्चाई तो यह कि प्रदेश कांग्रेस की बुनियाद ही झूठ पर टीकी है। सांसद महोदय हर बार रटा रटाया भाषण देकर चली जाती है। उन्हें प्रदेश के लोगों को यह भी बताना चाहिऐ कि जो सैकडों संस्थान भाजपा की सरकार के समय खुले अब इस सरकार ने बंद कर दिये वह कब बहाल किये जा रहे है।
जमवाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार को एक साल का समय होने को है लेकिन जिन 10 झूठी गारंटी घोषणाओं पर यह सरकार सत्ता की कुर्सी पर काबिज हुई उनके बारे अब इनकी जुबान में मानो ताला लग गया है। प्रदेश की महिलाऐं अब भी 1500 रू हर माह उनके खाते में आने का इंतजार कर रही है। बिजली उपभोक्ता 300 युनिट बिजली मुफत का इंतजारी कर रहे है,बेरोजगारों को हर वर्ष 2 लाख नौकारीयां कहां गयी,किसानों से 40 रू किलो दूध कहां लिया जा रहा है सरकार बताये। सत्ता
के लिये कितने झूठे वायदे इस सरकार ने किये थे लेकिन अब उन पर चुप्पी साध ली। अब प्रदेश के लोगों को आपदा ने नाम पर झूठ बोल कर केद्र सरकार के विरूध झूठा प्रचार किया जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र हर वक्त सरकार के साध खडा रहा तथा हर सम्भव सहायता प्रदान की।
जमवाल ने प्रतिभा सिंह से पूछा कि वह जोगिन्द्रनगर दौर पर गयी थी वह बताती कि मकरीडी लोक निर्माण विभाग का सबडविजन क्यों बंद किया गया। निगम के रूट क्यों बैजनाथ को दिये गये। उन्होने कहा कि सांसद महोदय को अब 2024 में होने वाले लोक सभा चुनावों की हार का डर अभी से सताने लगा है। लेकिन मंडी संसदीय सीट का मतदाता समझदार है वह वक्त आने पर सब हिसाब किताब चुकता करेगा।