संवाददाता/अंशुमन मल्होत्रा
नाचन हल्के के बग्गी बाजार की सड़क बहाली के आंसु बहाने को मजबूर है। जिससे आवाजाही करने वाले राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है। बता दे कि बग्गी बाजार में ब्यास ब्यू मॉडल स्कूल के बाहर जल शक्ति विभाग की पेयजल पाईप लाइन लिकेज होने के कारण प्रति दिन सैकड़ो लीटर पानी व्यर्थ सड़क पर बह रहा है। जिसके चलते एक साल पहले पक्की हुई सड़क भी कमजोर हो रही है। जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए है।
जिससे वाहन चालकों को के साथ साथ पेैदल चलने वाले राहगीरों को भारी समस्याओं से गुजरना पद रहा है। दो पहिया वाहन चालकों को पानी से भरे गड्ढों की गहराई का पता न होने के कारण जान हथेली पर् रखकर चलना पड़ता है।
स्थानीय निवासी रोहित शर्मा,पवन कुमार यादव,सुभाष शर्मा,राजेंदर कुमार हंसु,भादर सिंह,मोनू शर्मा,रिंकू,तेज सिंह,बिट्टू,यशविन्दर सिंह यादब समेत दर्जनों लोगों ने जल शक्ति विभाग से पाईप लाइन को ठीक करने और लोक निर्माण विभाग से सड़क की जल्द मुरमत करने की मांग की है।