मुख्य संपादक/पवन देवगन
बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने कहा है कि इस महीने की 2 तारीख को बल्ह दौरे पर पधारी मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह का दौरा पूरी तरह फ्लॉप रहा है। यही नहीं कांग्रेस के एक बड़े धड़े ने भी सांसद के इस दौरे से दूरी बनाये रखी। उन्होंने कहा कि वैसे तो सांसद प्रतिभा सिंह मण्डी का दौरा करना उचित नहीं समझती लेकिन जब चुनाव बिल्कुल नजदीक है और जब उनकी हार सिर पर आ बैठी है तो उनको बल्ह का दौरा याद आ रहा है। लोगों को आस थी कि सांसद बल्ह को कुछ न कुछ देकर जाएगी लेकिन वो तो बिल्कुल खाली हाथ वापस लौट गई।
बल्ह विधायक ने मंडी सांसद से कहा है कि प्रतिभा सिंह बताए की आज तक उन्होंने बल्ह के विकास के लिए कब,कितनी राशि दी है। साथ में वे यह भी बताए कि अपनी सांसद निधि से कौन से विकास कार्य बल्ह में करवाए हैं तथा अपनी सांसद निधि में कौन सी सड़क व पीने के पानी की योजनाओं को लाया है। विधायक ने प्रतिभा सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा है कि जब उन्होंने बल्ह के लिए कुछ किया ही नहीं है तो वो अब किस मुँह से बल्ह के लोगों के पास जा रही हैं।इंद्र सिंह गाँधी ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर भी हमला करते हुए सवाल उठाया कि प्रदेश में 10 माह से कांग्रेस की सूक्खु सरकार है जो मंडी संसदीय क्षेत्र का विकास करवाने में नाकाम रही है तथा विधानसभा चुनावों में जो अपने चुनावी दौरों में ज़ोर ज़ोर से चिलाकर महिलाओं हर महीने 1500 देने का उनका वादा, 5 लाख युवाओं को रोजग़ार, किसानों से 100 रुपये किलो दूध, 2 रुपये किलो गोबर खरीदना, लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देना व हर गाँव मे मोबाइल क्लीनिक खोलने आदि के वादों पूरा नहीं कर सकी तो अब किस मुँह से जनता के बीच में जा रही है।
उ
न्होंने कहा कि मैं सांसद को बताना चाहता हूं कि लोगों को बार बार नहीं ठगा जा सकता। वह दौर चला गया जब कांग्रेस झूठ के दम पर राजनीति करती थी। अब जनता सब समझ चुकी है तथा इसका जबाब उन्हें आने वाले लोकसभा चुनावों में मिल जायेगा।