संवाददाता/वीरेन्द्र ठाकुर
राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर में आज दिनांक 7 नवम्बर 2023 को रोवर रेंजर इकाई द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड स्थापना दिवस/झंडा दिवस को बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर रेंजर लीडर प्रो. अंजलि परमार और रोवर लीडर प्रो. कुलदीप कुमार ने ग्रुप लीडर महाविद्यालय के प्राचार्य आदरणीय के. सी. कश्यप जी को फलैग स्टिकर लगाकर और स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया ।
इसके साथ रोवर लीडर और रेंजर लीडर ने रोवर रेंजर इकाई के स्वयंसेवकों को स्काउटिंग के बारे और झंडा फहराने की प्रक्रिया की सामान्य जानकारी प्रदान की । तत्पश्चात् महाविद्यालय से रिवालसर बाज़ार तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई । इसके साथ स्वयंसेवकों ने रिवालसर बाज़ार और झील के किनारे पड़े प्लास्टिक के कूड़े को उठाकर थैलों में डालकर डंपिंग साइट में एकत्रित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन-मानस को जागृत करना ताकि हर एक छात्र और जनता अपने घर, गाँव, प्रदेश, देश और पूरे विश्व को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित हो सकें । इस स्थापना दिवस और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. दीपक गौतम, प्रो. मनोज कुमार, डॉ. ओ.पी. ठाकुर, प्रो. यश पाल, ग़ैर शिक्षक वर्ग के साथ रोवर रेंजर इकाई के स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।