संवाददाता/रोहित कौशल
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या सुन्दरनगर ने भारत स्काउट एंड गाइड स्थापना दिवस फ्लैग डे मनाया। इस अवसर पर गाइड्स ने बहुत सूंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जैसे भाषण प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, नारा लेखन सहित नशा निवारण रैली का भी आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या चम्पा ठाकुर ने ध्वजारोहण किया तथा मंजुला वर्मा स्नातक हिंदी ने गाइड्स को झंडा दिवस की जानकारी दी और साथ ही में भारत स्काउट एंड गाइड के उद्देश्यों के बारे में भी बताया। गाइड्स कैप्टन सत्या शर्मा ने रैली निकालकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया और नशे से दूर रहने का आवाहन किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक गण तथा बच्चें शामिल रहे।