अंशुमन मल्होत्रा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के बाल विकास परियोजना सदर मंडी के वृत्त सलवाहन द्वारा वृत स्तरीय बी.बी.बी.पी-देई अभियान प्रशिक्षण व अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर शिविर आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक कमलकांता विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।इस अवसर पर बेटी काव्या को उनके द्वारा जिला प्रशासन के देई अभियान के तहत जन्मोत्सव कार्क्रम के तहत उपहार से स्मानित किया गया। इस मौके पर पर्यवेक्षक संदीप चौहान ने महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम ,पोस्को एक्ट,पॉश एक्ट,चाइल्ड मैरिज एक्ट, दहेज उत्पीड़न कानून के साथ महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों व विभाग द्वारा चलाई जा रही बेटी है अनमोल योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना,शसक्त महिला योजना व पोषण अभियान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ए.एल.एम.एस .सी. प्रधान जसप्रीत गुप्ता,महिला मंडल सदस्य गौरी, मीना व पंचायत सिलाई अध्यापिका प्रवीण व स्थानीय महिलाएं उपस्थिति रही।