अंशुमन मल्होत्रा
उप मंडल बल्ह के अंतर्गत नलसर मे सड़क हादसों की समीक्षा एवम सड़क सुरक्षा सप्ताह सथान नलसर में पाल ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल नलसर के सौजन्य से ग्रीन वैली ट्रक ऑपरेटर यूनियन स्थान नलसर में मनाया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता शिवर में ग्रीन वैली ट्रक यूनियन के प्रधान नरेश ठाकुर उप प्रधान बिहारी लाल चौधरी यूनियन के सभी पदाधिकारियों के अलावा जिला मंडी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल यूनियन के प्रधान वीरेंद्र सिंह व थाना बल्ह ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी द्वारा जनसमूह को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पाल ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल नलसर के प्रबंधक पाल सिंह व अनुदेसक प्रेम सिंह रावत भी उपस्थित रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए अनुदेशक पाल ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल नलसर प्रेम सिंह रावत ने आज कल बढ़ते हुए सड़क हादसों पर चिंता जाहिर की और सड़क हादसों की रोकथाम के लिए ट्रैफिक नियमों और यातायात के नियमों का कढ़ाई से पालन करने का आग्रह किया। ताकी सड़क हादसों को रोका जा सके जिस से बढ़ती हुई मृत्यू दर में कमी आ सके।
उप मंडल बल्ह के अंतर्गत नलसर मे सड़क हादसों की समीक्षा एवम सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

