राजीव बहल ब्यूरो मंडी
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदर नगर में जी-20 के अंतर्गत जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ई नवीन कुमारी ने की। प्रतियोगिता में कोपा ट्रेड के प्रशिक्षुओं ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन अनुदेशक लव जामवाल, अनुदेशिका कल्पना शर्मा, और प्रियंका की देखरेख में किया गया।
कोपा ट्रेड की छात्राओं और छात्रों ने इस प्रतियोगिता में सक्रिय भाग लिया। प्रधानाचार्य ई नवीन कुमारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना रहा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालीं छात्रा तन्वी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आयुष जमवाल, और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मनित को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।