रोहित कौशल (सवांदाता)
हिमाचल प्रदेश 12वीं राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स 2023 ठोडो ग्राउंड सोलन में आयोजित की गई। जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग से 95 आयु वर्ग खेल प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया, खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिभागी सम्मिलित रहे। जिसमें एथलीट , हॉकी वॉलीबॉल , टेबल टेनिस, शतरंज और भी अन्य कई प्रकार के खेल प्रतिस्पर्धा करवाई गई।
इस मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कार्यरत हिंदी कला स्नातक मंजुला वर्मा ने ऐथलीट में भाग लिया था जिसमें उन्होंने मीटर 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और डिस्कस थ्रोअर मैं सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मंजुला मैडम का कहना है कि यह सभी के लिए बहुत ही अच्छा मंच है खासकर जो लोग नशे की चपेट में आ रहे हैं
उससे बचने के लिए यह खेले कारागार सिद्ध होगी, और साथ ही में खेल प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का जहर भी दिखा सकेंगे और स्वस्थ भी रहेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री आदरणीय धनी राम शांडिल्य जी थे ।मंजुला वर्मा अपनी इस कामयाबी के लिए अपने पूरे परिवार का और अपने विद्यालय के परिवार का धन्यवाद किया है कि उनके सहयोग के बिना संभव नही था।