बल्ह से वीरेन्द्र ठाकुर :- सुकेती खड्ड को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने का अभियान में एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ नेहरू युवा केंद्र मंडी टीम भी शामिल हुई।
स्वयंसेवियों ने सुबह 10 बजे सें शाम 2 बजे तक खड्ड और इसके किनारों से 2200 किलोग्राम सें अधिक कचरा एकत्र किया। इसे बोरियों में भरकर नगर निगम को सौंप दिया गया। शनिवार को नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी और कॉलेज के एनसीसी एयर विंग भी इस अभियान का हिस्सा बने।
स्वयंसेवीयों ने बताया है। अब भी लोग ब्यास व सुकेती खड्ड में कचरा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। मगर नदियों में गंदगी फैलाने से सख्ती से रोका नहीं जा रहा है। इस कार्यक्रम में अधिकारी डा. दीपाली,जिला युवा अधिकारी भारती मोगरा,और प्रो. सूरजमणी
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी सचिन सकलनी,दुशांत,ज्योति,अजय नीरज,अनामिका,जयप्रकाश भी इस दौरान मौजूद रहे।