वीरेन्द्र ठाकुर:- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष पर सांफिया फाउंडेशन द्वारा समावेशी मैराथन एवम् बॉल्काथोन का आयोजन करवाया गया, जिसमें मैराथन को जिला कुल्लू की पुलिस अधीक्षिका साक्षी वर्मा ने हरी झंडी दिखाई और वहीं बॉल्काथोन के समय स्वयं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग दिव्यांग जनों के साथ पैदल मार्च करते हुए दिखे।
बता दें की सांफिया फाउंडेशन के अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य पर समावेशी मैराथन व बॉल्काथोन का आयोजन करवाने के पीछे का मुख्य उदेश्य आम नागरिकों को दिव्यांग जनों के प्रति एक समावेशी व्यवहार रखने के लिए जागरूक करना था।
इस दौरान जहाँ एक तरफ मैराथन में आम लोगों ने भाग लिया, वहीं दिव्यांग जनों ने भी इस मैराथन में खूब बढ़ – चढ़ कर भाग लिया।
वहीं बॉल्काथोन में जिला कुल्लू के बहुत से दिव्यांग बच्चे और दिव्यांग व्यस्क पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के साथ जिला मुख्यालय में पैदल मार्च करते हुए दिव्यांगता के प्रति जागरूकता का सन्देश देते हुए दिखे। इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला कल्याण अधिकारी श्री गिरधारी लाल शर्मा, प्रेस क्लब कुल्लू के अध्यक्ष धनेश गौतम, सेवानिवृत ए.डी.पी.ओ. मनोहर लाल ठाकुर और ऑफिशियल के रूप में डी.पी. चेतन ठाकुर व सुरेंद्र मौजूद रहे। वहीं टीम सहभागिता के सदस्यों ने अपनी स्वयंसेवी सेवाएं प्रदान की। सांफिया फाउंडेशन की तरफ से डॉ. श्रुति मोरे, डॉ. रेखा ठाकुर, कार्यक्रम प्रबंधक बीजू व फाउंडेशन के अन्यसदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे।