जोगेंद्रनगर में सामाजिक सरोकारों व विभिन्न विभागों में सराहनीय सेवाएं देने वाले 85 से 90 साल के बजुर्गाें को रोटरी अवार्ड से मिला सम्मान
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
बजुर्ग हमारी अनमोल विरासत है जिनसे हमें हमारी संस्कृति और संस्कार का ज्ञान मिलता है। रविवार को जोगेंद्रनगर में रोटरी अवार्ड से बजुर्गों को सम्मानित करने के बाद रोटरी क्लब के अध्यक्ष एनआर बरवाल ने कहा कि हमारे बड़े बजुर्ग ही हमें एकता के सूत्र में बांधे रखते है। मौजूदा परिवेश में इनका सम्मान हर वर्ग के नागरिकों की नैतिक जिम्मेवारी है। रोटरी क्लब के पूर्वाध्यक्ष रणजीत कटोच, राम लाल वालिया, डॉ भाग चंद, डॉ शशि सकलानी ने कार्यक्रम में मौजूद 85 से 90 साल के वरिष्ठ नागरिकों की जीवनी को सार्वजनिक कर उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों की सराहना की और बजुर्गों से मिलने वाले संस्कारों का अनुशरण करने के लिए प्रोत्साहित किया। रविवार को रोटरी क्लब के इस कार्यक्रम में सचिव विनोद राठौर, राज ठाकुर, एसके पठानिया, राकेश ठाकुर, मुकेश राणा, डॉ बी सी ठाकुर, प्रदीप शर्मा, अंकुश, डीएस वर्मा, अनिल चौहान, डीसी ठाकुर, सुधीर शर्मा, विजय जम्वाल, इंजीनियर एसके ठाकुर, अमन सूद व राजेश शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों का हार पहनाकर सम्मानित किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष एनआर बरवाल की मौजूदगी में पांच वरिष्ठ नागरिकों को शॉल टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें शामिल 95 साल के रिकेश्वर सिंह धलारिया निवासी तलकेहड़ को समाजहित में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। जोगेंद्रनगर अस्पताल में ईसीजी सेवाएं शुरू करने के लिए रोटरी क्लब को दी गई 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता एवं उनके सराहनीय कार्यों के लिए 90 साल की आयु के कैप्टन खुशहाल सिंह को भी रोटरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। जोगंेद्रनगर में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्रों में बीते कई सालों से सक्रीय 82 साल के डॉ प्रेम चंद मरवाह को भी रोटरी अवार्ड मिला। 90 साल की आयु में शहर में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से ड्राईक्लीन का कार्य कर रहे कांशी राम की सेवाओं पर रोटरी ने नमन करते सम्मानित किया। वहीं 83 साल के बेली राम वर्मा जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में किसानों को लाभान्वित करने के अलावा पैंशनरों की मांगों को पूरा करवाने और सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर सहभागिता लेने पर रोटरी अवार्ड से नवाजा गया। रोटरी के इस सम्मान समारोह में स्थानीय न्यायालय के अधिवक्ता दिनेश ठाकुर, शकुतंला ने भी विशेष अतिथि शिरकत कर रोटरी क्लब के बजुर्गाें के सम्मान समारोह की सराहना की।