मिस इंडिया जूनियर 2023 (अंडर—9) का खिताब जीत चुकी मेहवीश ने एक बार फिर दिखाया चंडीगढ़ में अपने हुनर का दम
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिंदर नगर की रहने वाली मेहविश(9 साल) ने चंडीगढ़ में ए रिदम आफ डांस अकैडमी द्वारा आयोजित आईकॉनिक अवार्ड और डांस कंपटीशन मे मॉडलिंग मे अपने से 6 साल बड़े उम्र के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिस आईकॉनिक फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल किया। बता दे की 9 से 15 उम्र की कैटेगरी में मेहवीश सबसे छोटी प्रतिभागी थी। इससे पहले भी मेहवीश बहुत सी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का दम दिखा चुकी हैं।
इसके साथ ही डांस कंपटीशन में भी सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए बेस्ट डांसर (ऑल राउंडर ट्रॉफी) का खिताब भी अपने नाम किया। मेहवीश की डांस परफॉर्मेंस देखकर तीनों जज भी उसकी प्रतिभा से अचंभित हुए। मेहविशने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। मेहवीश के पिता एक छोटी सी साइकिल रिपेयर की दुकान करते हैं। मेहवीश ने ए रिदम ऑफ डांस अकैडमी सहित सभी लोगों का उन्हे सहयोग देने के लिये आभार व्यक्त किया।