पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिंद्रनगर ब्लॉक कांग्रेस ने वीरवार को अपनी पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय में पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल की अध्यक्षता व कार्यकर्ता संग मिठाई बांट कर बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल ने अपने पार्टी के कार्यकर्ता को कांग्रेस की विचारधारा और इसके इतिहास से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि 28 दिसम्बर 1885 में कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई थी, तब से लेकर आज तक हमारी पार्टी के महान नेताओं ने इस देश की आज़ादी से लेकर तरक्की तक बहुत बड़ा अपना अपना योगदान दिया है। आज जो हम स्वतन्त्र खड़े है और अपने आप को बहुत आधुनिक मान रहे है, उनके पीछे हमारी पार्टी के उन्ही महान हस्तियों का हाथ है। जिनको हम आज भी सलाम करते है। उन्होंने कहा कि हम प्रण लेते है कि कांग्रेस पार्टी के लिए ही काम करेंगे और मजबूती प्रदान करेंगे। इसके साथ साथ ही ‘हैं तैयार हम’ पार्टी के नए नारे का आगाज करते हुए पार्टी स्थापना दिवस मनाया। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने भी कार्यकताओं को पार्टी के प्रति बफादार और सच्ची लगन से काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 1947 में जब भारत आजाद हुआ तो विरासत में हमे बेहद दहनीय स्थिति हिन्दुस्तान की मिली। सारी दुनिया आधुनिक और औद्योगिक विकास की ओर बड़ रही थी और भारत बहुत पिछड़ चुका था । अत्यधिक गरीबी, अशिक्षा के साथ साथ अर्थव्यवस्था भी अपने निचले स्तर पर पहुंच चुकी थी, और उस समय भारत को आत्मनिर्भर बनाना कांग्रेस पार्टी के लिए कोई चुनौती से कम नहीं था । भारत में समस्या तो बहुत थी लेकिन उस समस्या के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के पास अमूल्य रत्न भी थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में भी सभी ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई थी। पंडित नेहरू जी के नेतृत्व में सभी कांग्रेस नेताओं के सपनों में आजाद भारत की ही तस्वीर थी, और वो सभी तेजी से अपने इस भारत को आत्मनिर्भर और आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन के लिए पूरी तरह समर्पित हो गए और आज जो आधुनिक भारत नए नए आयाम पर है वो महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल गुलजारी लाल नंदा, लाल बहादुर शास्त्री, इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिंह राव, और मनमोहन सिंह जैसे राष्ट्रवादी नेताओं की देन है। कांग्रेस पार्टी आज भी उन नेतृत्व को सलाम करती है । इस अवसर पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष अधिवक्ता केशव कुमार, किसान खेत कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राहुल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस महा सचिव विवेश कुमार, सचिव अश्वनी कुमार, जीत ठाकुर, काली ठाकुर, राजेंद्र सिंह, गौतम कुमार, रमेश कुमार, कश्मीर सिंह, मिंटू राम, घनश्याम सिंह, सुरेश कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे ।