रोहित कौशल
(संवाददाता)
मंडी जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जारी अभियान में विशेष सफलता प्राप्त हुई हैं। मामले में पुलिस थाना सुन्दरनगर के तहत पंजाब के एक आरोपी को 920 ग्राम चरस सहित गिरफतार किया। पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी सलापर की टीम नाकाबंदी के दौरान जरोल के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस ने मनाली से चंडीगढ़ जा रही बस पीबी 65 ए टी 1689 को चेकिंग के लिए रोका। इसी दौरान बस में बैठे लव कुमार उम्र 36 वर्ष, पुत्र जीवन लाल, गांव व डाकघर बस्सी कलां, तहसील होशियारपुर थाना चबेबाल जिला होशियारपुर का निवासी है। नाकाबंदी के दौरान बस मे बैठा यह व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया छानबीन के दौरान व्यक्ति से पुलिस टीम सलापर ने 920 ग्राम चरस बरामद की, डीएसपी भरत भूषण ने चरस बरामद होने की पुष्टि की है।