एसडीएम ने सम्मानित किए दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल के मेधावी
छात्रवृति पा कर खिले होनहारों के चेहरे
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंद्रनगर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल परिसर में वीरवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में एस.डी.एम जोगिंद्रनगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि व कर्नल शोभा सिंह सेवानिवृत प्रधानाचार्य बी.पी.सी ने बतोर गेस्ट ऑफ़ ऑनर शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा तैयार की गई विज्ञान प्रदर्शनी का रीबन काटकर शुभारंभ किया तथा बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन करके उनकी प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम व मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, जनरल सेक्रेटरी विजय जमवाल, प्रधानाचार्य ओ.पी ठाकुर व अन्य प्रबंधन समिति सदस्यों ने अतिथि देवो भव की तर्ज पर मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
एस.डी.एम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए हम कड़ी मेहनत करेंगे तो सफलता निसंदेह हमारे कदम चूमेगी।उन्होंने संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा की स्कूल प्रबंधन द्वारा उच्च स्तरीय शिक्षा व संस्कार बच्चों को दिए जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप इस संस्थान के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर जोगिंदर नगर का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की भविष्य में भी संस्थान से मेहनती बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से जोगिंदर नगर का नाम रोशन करते रहेंगे।समारोह में मुख्यातिथि ने शैक्षणिक व खेल गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य ओ.पी ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि द्वारा स्कूल मैगजीन का भी विमोचन किया गया।
होनहारों को नवाजा स्व. कल्याण चंद सूद मेमोरियल स्कॉलरशिप से
इसके अलावा स्कूल द्वारा चलाई गई स्व. कल्याण चंद सूद मेमोरियल स्कॉलरशिप से तीसरी कक्षा में बोर्ड में प्रथम स्थान पर रहने वाले सात बच्चों सृष्टि, विवान कश्यप, कैरव गुप्ता, दक्ष राणा, वारुणी ठाकुर, श्राइन ठाकुर व रेयान शर्मा को 1000 की नगद ईनाम राशि, पांचवीं कक्षा में बोर्ड में प्रथम रहने पर तन्मय, गुरवाणी व आदित्य को 2000 की नगद ईनाम राशि व आठवीं कक्षा में बोर्ड में प्रथम रहने पर नंदिता राणा को 3000 की नगद ईनाम राशि स्कूल द्वारा दी गई।
मेधावियों को बांटे स्पेशल ईनाम
सालाना समारोह में स्कूल द्वारा कुछ बच्चों को स्पेशल ईनाम भी दिए गए जिनमें मन्नत शर्मा जमा दो को मोस्ट डिलीजेंट स्टूडेंट, रिशव जमा दो मोस्ट एक्टिव स्टूडेंट, अरनव जमा दो वैल बिहेव्ड एंड हार्ड वर्किंग स्टूडेंट, रिधम जमा दो ऑलवेज स्मार्टी टर्नड आउट स्टूडेंट, प्रतीक राणा जमा दो साइंटिफिकली क्विक थिंकिंग माइंड, नियती जमा दो ऑल राउंड बेस्ट स्टूडेंट, अरनव जमा दो हैड ब्वॉय व तरनप्रीत कौर जमा दो हैड गर्ल के खिताब से नवाजे गए।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से समानित नेक राम शास्त्री, जुगल किशोर गुप्ता, स्कूल प्रबंधन समिति से रोशन लाल शर्मा, कृष्ण शर्मा, अशोक सूद, विपिन गुप्ता, ओमानंद शर्मा, कमल ठाकुर, कमलेश वर्मा, अनीता नारंग, महेंद्र मरवाह, सुभाष राठौर, रोटेरियन अजय ठाकुर, पी.टी.ए प्रधान भास्कर गुप्ता, ममता कुमारी, दीपक कश्यप, तेज सिंह, उमा शर्मा, मृदु भारद्वाज, रचना व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।