राजीव बहल (ब्यूरो मंडी)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग ने सोमवार को अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह उत्सव धूमधाम से मनाया,जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीवन ठाकुर ने कहा कि गुरु शिष्य की परंपरा सदियों पुरानी चली आ रही है।शिक्षक कभी साधारण नहीं होते है।उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज के इस आधनिक युग में इस पाठशाला में बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जा रहे है।उन्होंने कहा की आज जो बच्चे दृढ़ संकल्प से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे मेरा विश्वास है की वो सभी बच्चे आने वाले समय में ऊंचे पदों पर आसीन होंगे। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ती जा रही है। उन्होंने छात्र छात्राओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को जीवन में अपने मुकाम तक पहुंचने के लिए शॉर्ट कट से परहेज की बात भी कही।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने स्कूल के विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य देश राज ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा स्कूल की उपलब्धियों से अवगत करवाया।
उन्होंने बताया कि स्कूल के मेधावी बच्चों ने स्कूल का नाम बुलंदियों पर पहुंचाया है। इससे पहले प्रधानाचार्य देश राज ने मुख्यतिथियों का भव्य स्वागत किया तथा शॉल टोपी और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।छात्र छात्राओं ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पंडाल में बैठे सभी का मन मोह लिया।