Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

11व 12 फ़रवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी वधित

बल्ह से वीरेन्द्र ठाकुर :- सर्वसाधारण जनता को सूचित किया जाता है 11 के . वी. लाइन के साथ लगते पेड़ों की कांटछाँट तथा आवश्यक मुरम्मत हेतु दिनांक 9/02/2024 को 11 के. वी लेदा-कोठी फीडर के अंतर्गत आने वाले सभी गाँव:- पन्याली, फतेहपुर,गुरकोठा, कोठी ,पलाही,बेरी, लेदा, हलयातर की विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक प्रभावित रहेगी । इसी के साथ साथ दिनांक 12/02/2024 को 11 के.वी. सिद्धयानी-कोठीगेहरी फीडर के अंतर्गत आने वाले गाँव:- सिद्धयानी,पाथा, डहनुँ, कोठीगहरी व इनके साथ लगते सभी गाँवों की विद्युत् आपूर्ति सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बाधित रहेगी।अगर ख़राब मौसम के चलते यह कार्य नहीं हो सका तो अगले दिन पूरा किया जायेगा । यह जानकारी विद्युत उपमंडल रिवालसर के सहायक अभियंता ई.चिंतन प्रकाश ने दी है तथा उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *