पवन देवगन ठाकुर/मुख्य सम्पादक
सुन्दरनगर,8 फरवरी :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलेली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल ठाकुर ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल ने की। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मेजवान स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर की गई। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में विकास पर बल दे रही है और इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो। प्रदेश के स्कूलों में बिजली की बचत के लिए स्कूलों में सोलर पैनल लगाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। सोहनलाल ठाकुर को स्कूल प्रिंसीपल जोगिंदर सिंह ठाकुर सहित स्कूल प्रशासन द्वारा शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम में छात्राओं के गिद्दे एवं भांगड़े ने सबका मन मोह लिया। प्रिंसीपल जोगिंदर सिंह ठाकुर ने स्कूल गतिविधिओं की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के लिए मुख्यतिथि ने अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपए की राशि भेंट की। स्कूल प्रशासन की तरफ से मुख्यातिथि सोहनलाल ठाकुर के समक्ष सांस्कृतिक मंच के साथ डंगा व बास्केट बॉल कोर्ट की मांग रखी। जिसको सोहनलाल ठाकुर ने जल्द ही पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक और सांस्कृतिक एवं खेलकूद उपलब्धियों पर पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत गौतम, महामंत्री हरनाम सिंह, उप प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह, प्रधान रेखा देवी, दैव्यंती, जांबला पंचायत प्रधान उर्मिला, उप प्रधान जांबला मलागर, पूर्व प्रधान अजय, प्रेम, जगदीश, रविंद्र, पूर्व प्रधान जसवंत, राजकुमार शर्मा बीडीसी डेहर व अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मौजूद रहे।