जोगिंदर नगर,धर्मपुर और कमलाह वन परिक्षेत्रों के लिए हुआ फिजिकल टेस्ट
राजीव बहल, जोगिंदर नगर,09 फरवरी
वन परिक्षेत्र जोगिंदर नगर के अधीन आज दूसरे दिन जोगिंदर नगर, धर्मपुर और कमलाह रेंज के वन मित्रों के लिए शारीरिक दक्षता कार्यक्रम रखा गया था।डीएफओ जोगिंदर नगर कमल भारती ने बताया कि जोगिंदर नगर वन मंडल के अंतर्गत कुल 1963 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 41अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द हुए हैं।आज 09 फरवरी को दूसरे दिन तीन वन परिक्षेत्र जिसमें जोगिंदर नगर,धर्मपुर और कमलाह शामिल है के लिए आयोजित दौड़ में कुल 929 पुरुष व महिला आवेदकों ने भाग लिया। युवकों तथा युवतियों के लिए निर्धारित दौड़ का लक्ष्य 692 युवकों तथा युवतियों ने पूरा किया। उन्होंने बताया कि आज हुए फिजिकल टेस्ट में तीन परीक्षेत्रों के 929 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें 692 अभ्यर्थी अगले राउंड के लिए पात्र घोषित हुए हैं।वन मित्र फिजिकल टेस्ट में जोगिंदर नगर रेंज के 526 युवक और युवतियां,धर्मपुर रेंज के 240 युवक और युवतियां तथा कमलाह रेंज के 163 युवक और युवतियों ने भाग लिया।जिसमें जोगिंदर नगर रेंज के 465 युवक और युवतियां, धर्मपुर रेंज के 140 युवक और युवतियां तथा कमलाह रेंज के 87 युवक और युवतियों ने फिजिकल टेस्ट पास किया है। उन्होंने कहा की ये सभी 692 अभ्यर्थी वन मित्र भर्ती के साक्षात्कार राउंड के लिए पात्र घोषित किए गए हैं।जोगिंदर नगर वन मंडल अधिकारी कमल भारती ने जानकारी देते हुए कहा की जोगिंदर नगर वन मंडल में 56 वन मित्र पदों के लिए यह फिजिकल टेस्ट आयोजित किया गया । जिसमें पुरुषों के लिए 5 किलोमीटर दौड़ को 30 मिनट व महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ के लिए 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया की फिजिकल टेस्ट के दौरान विभाग के अधिकारियों के साथ साथ विभिन्न स्कूलों के शारीरिक अध्यापकों ,कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।