राजीव बहल, जोगिंदर नगर,09 फरवरी
05 फरवरी से 09 फरवरी तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदरनगर में प्रधानाचार्य ई० नवीन कुमारी की अध्यक्षता में “नशा मुक्ति सप्ताह” के अंतर्गत “नशा मुक्त भारत अभियान” का आयोजन किया गया। इस अभियान का आयोजन प्रधानाचार्य ई० नवीन कुमारी, समूह अनुदेशक रमेश नेगी, समूह अनुदेशिका वंदना चोपड़ा, अनुदेशक महेश कुमार व सभी अनुदेशक और अनुदेशिकाओं की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधि संस्थान में आयोजित करवाई गयी। इस दौरान नशा मुक्त भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शबू (सविंग टेक्नोलॉजी) प्रथम, प्रज्वल ठाकुर (इलेक्ट्रीशियन) द्वितीय व तन्वी (कोपा) ने तृतीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में हीना (ड्रेस मेकिंग) प्रथम, सानिया (एस.ओ.टी.) द्वितीय व महिमा (सविंग टेक्नोलॉजी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला व नारा लेखन के माध्यम से प्रशिक्षुओं को नशे से दूर रहने का सन्देश व नशे से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया।नशा मुक्ति अभियान के तहत शिवा फाउंडेशन फॉर Expert ह्यूमैनिटी संस्था के अध्यक्ष शिव वालिया द्वारा प्रशिक्षुओं को समाज में फैली विभिन्न समाजिक कुरीतियों जैसे नशे के बढ़ते प्रभाव ,युवाओं की नशे के प्रति बढ़ती रूचि और नशे की आदत से होने वाली समाजिक बुराइयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पुलिस थाना जोगिन्दर नगर द्वारा संस्थान में नशा मुक्त भारत की काउंसलिंग की गयी जिसमें पुलिस थाना जोगिन्दर नगर के कार्यकारी एस.एच.ओ. गोविन्द पाल और वीजेन्दर कुमार ने संस्थान में आकर प्रशिक्षुओं को साइबर क्राइम व विभिन्न ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को कैसे नशे से दूर रहा जा सकता है और नशे के दुषप्रभावों से होने वाली सामाजिक हिंसाओ के बारे में जागरूक किया।इस दौरान प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने सभी सम्मानित अधिकारियों का इस मुहिम को सफल बनाने के लिए संस्थान की ओर से उन्हें सम्मानित किया व उनका आभार व्यक्त किया।