कई वर्षों बाद एक हुए सलापड़-तत्तापानी सड़क के दोनों किनारे,जनता में खुशी की लहर
अंशुमन मल्होत्रा
सुंदरनगर के सलापड-तत्तापानी सड़क के दोनों सिरे कई वर्षों के कठिन निर्माण कार्य के बाद गुरुवार शाम को आपस मे मिलने से अब धन्यारा, हाड़ाबोई, सोझा, ततापानी व अप्पर हिमाचल रामपुर, किनौर के लोगों का सपना साकार हो गया। इस सड़क का निर्माण सन् 2006 में शुरू किया गया था जिसमें सबसे पहले क्यान से ऐहन के निर्माण के लिए सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने सड़क निर्माण का शुभारंभ किया था व जिसका कार्य पहले स्टेट हेड के बजट के द्वारा करवाया जा रहा था। इसके उपरांत 2014 में ऐहन से नेरी तक सड़क का निर्माण कार्य सुंदरनगर के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर ने शिलान्यास कर शुरू किया। उसके उपरांत सोहनलाल ठाकुर के अथक प्रयासों से केंद्र सरकार से 61.600 किलोमीटर लंबे डबल सड़क मार्ग हेतु 219.43 करोड़ रुपए सीआरएफ के पत्र संख्या HW/NH-12033/164 के तहत 2017 में स्वीकृति मिलने उपरांत सलापड़ ततापानी डबल लेन निर्माण कार्य शुरू हुआ। उसके उपरांत नेरी पुल का भी निर्माण कार्य सोहनलाल ठाकुर के अथक प्रयासों द्वारा करवाया गया। कई वर्षों के लंबे समय में बेहद विकट परिस्थियों सहित दुर्गम क्षेत्र से होते हुए इस सड़क के दोनों सिरों को गुरुवार शाम को आपस मे मिलाया गया है। सड़क के दोनों सिरे मिलने से क्षेत्र के लोगों में सपने के सच होने पर खुशी व जश्न का मौहाल है। गौरतलब रहे कि 27 अक्टूबर 2023 को प्रदेश कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह व सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने सड़क मार्ग का स्वयं जायजा व मौका करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आगामी तीन महीनों में सड़क के दोनों सिरों को मिलाने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद से इसके निर्माण कार्य में विभाग ने तेजी लाते हुए तीन महीनों के समय अवधि में सड़क निर्माण कार्य पूरा किया गया है। हालांकि अभी सड़क को और ज्यादा चौड़ा करने के साथ इसकी ग्रेडिंग करनी बाकी रह गई है। सड़क मार्ग के दोनों सिरों के मिलने के उपरांत अब हर मौसम में ऊपरी हिमाचल के लोगों के लिए यह सड़क मार्ग महत्पूर्ण साबित होगा। इसके साथ साथ एहन, कोलडैम, तत्तापानी में भी पर्यटन की दृष्टि से यह मार्ग नए पंख लगाएगा।

