शीलान्यास पटिकाओं पर मात्र नाम लगाने से नहीं होता विकास, बजट का प्रावधान भी अहम : राकेश जम्वाल
पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,10 फरवरी : विधायक राकेश जम्वाल ने “गांव चलो अभियान” के तहत अपनी विधानसभा के “बूथ 56-बरोटी” में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेता द्वारा भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास कार्य का श्रेय लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने स्थानीय कांग्रेस के नेता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सड़कें मात्र शिलान्यास पाटिकायें लगाने मात्र से नहीं बना करती बल्कि उसके लिए बजट का प्रावधान करना भी जरूरी होता है। उन्होंने कांग्रेस नेता से प्रश्न पूछा कि अगर आप इस कार्य को करवाने का दम्भ भर रहे हैं तो बताए कि उसके लिए आज तक कितने का बजट उन्होंने लाया है।
राकेश जम्वाल ने कहा कि पूर्व में जयराम ठाकुर की सरकार के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर इस कार्य के लिए बजट का प्रावधान किया और लगभग 219.47 करोड़ के करीब बजट को स्वीकृत करवा कर सीआरएफ के अंतर्गत इस सडक का कार्य शुरू करवाया गया। यह सड़क समारिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। विधायक राकेश जम्वाल ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आभार जताया।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं के ब्यान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि सड़कों का श्रेय लेने से बेहतर आज अपनी सरकार में बरसात के दौरान ख़राब हुई सड़कों को ठीक करने का प्रयास करें। आज भी बरसात के बाद सुंदरनगर विधानसभा की जो सड़के टूटी है उनकी रिपेयर तक नहीं हुई है। दुर्भाग्य की बात है कि बरसात को बीते 9 महीने से अधिक का वक़्त बीत गया पर आज भी चाय का डोरा, सलवाना वाया खनौखर मार्ग, सिंहली स्कूल से बायला, जदरौण से घेरा मार्ग पर आज तक बस नहीं चल पाई है। यदि कांग्रेस के नेता इतने सशक्त है तो आज तक वो इतना सा कार्य कर स्कूल के बच्चों, मरीजों, स्थानीय जनता को राहत देने का कार्य क्यों नहीं करते हैं। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर की जनता सब जानती है इसलिए कॉंग्रेस के नेता उन्हें गुमराह कर अपनी राजनितिक रोटियां सेकने का प्रयास न करें।