बीरेंद्र ठाकुर: बल्ह
सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्हणी का एक प्रतिनिधि मंडल ओबीसी भाजपा मोर्चा के साथ एडीसी मंडी से मिला । एडीसी मंडी को इस प्रतिनिधिमंडल ने आपदा से हुई त्रासदी को लेकर प्रभावितों को मुआवजा न मिलने पर एक ज्ञापन सोपा जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि हमें उस समय फारी राहत दी गई थी। लेकिन उसके बाद हमें और कोई राहत सहायता राशि प्रशासन व सरकार की तरफ से नहीं दी गई।
ओबीसी भाजपा मंडल सराज के अध्यक्ष वीर सिंह भारद्वाज ने कहा कि कल्हणी पंचायत के लगभग 20-25 परिवारों को आपदा से मिलने वाली सहायता नहीं दी गई है जिसकी वजह सरकारी कर्मचारियों की रिपोर्ट है। उन्होंने कहा कि हम उन कर्मचारियों के प्रति भी आरटीआई लेंगे लेकिन हमने प्रशासन को अवगत करवाया और हमें विश्वास है कि कार्यवाही होगी अगर नहीं हुई तो हम विरोध प्रदर्शन करेगे।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हम गरीब परिवार से हैं और 4 महीने बीत जाने के बावजूद भी हमें कोई सहायता नहीं मिली है उन्होंने प्रशासन व विभाग के कर्मचारियों से न्याय की मांग की है।