गायत्री परिवार द्वारा गुरुकुल स्कूल में आयोजित किया गया विशेष संस्कार पूजन कार्यक्रम
सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ “विद्या संस्कार आरंभ” कार्यक्रम
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
उपमंडल जोगिंदर नगर में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया।स्कूलों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई वहीं शानन पावर हाउस स्थित मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।

गुरुकुल स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान बच्चों द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया। गायत्री परिवार से सोमेंद्र तथा सेवा निवृत प्रधानाचार्य गोपाल ने बसंत पंचमी के उपलक्ष पर विधि विधान से मां सरस्वती तथा वाद्य यंत्रों की पूजा की गई।गायत्री परिवार से आए सोमेंद्र ठाकुर ने बच्चों को शिक्षा और संस्कार के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी दी।उन्होंने कहा की अच्छे संस्कारों से ही हम शीर्ष पदों पर पहुंच सकते हैं। प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व बारे बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा जिस तरह से बसंत पंचमी के दौरान सारे पर्यावरण में खुशहाली आती है वैसे ही सभी बच्चों के जीवन में नव उमंग के साथ खुशहाली आए।

वहीं सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय बालकरुपी में भी “बसंत पंचमी एवं विद्या संस्कार आरंभ” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना की गई तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई। पूजन समाप्ति पर प्रसाद वितरित किया गया।
प्रधानाचार्य नवीन कुमार ने बसंत पंचमी के उपलक्ष में अपने उद्बोधन में बताया कि बसंत पंचमी के त्यौहार को श्रीपंचमी के नाम से भी जाना जाता है।

ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना इसी दिन की जाती है। भारत के विभिन्न राज्यों में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है।
उन्होंने कहा की विद्या एक ऐसा धन है जिसे चोर चुरा नहीं सकता। विद्या ,बुद्धि, ज्ञान का बोध होने मात्र से ही धन अपने आप ही अर्जित हो जाता है।उन्होंने कहा कि ज्ञान से ही व्यक्ति के दृष्टिकोण को बदला जा सकता है ।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की विद्या भारती शिक्षा के माध्यम से समाज में जागरूकता प्रदान कर रही है।देश में 25 हजार विद्यालय, 1.5 लाख आचार्य/ दीदियाँ लगभग 35 लाख विद्यार्थियों को शिक्षित कर भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना सहयोग दे रही है।
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में न्यू क्रिसेंट,डीएवी,होली फादर,कन्या पाठशाला ,दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल सहित उपमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।

